आनी | 5 जनवरी
डी० पी० रावत
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
बोलीवेरियन गणराज्य वेनेज़ुएला के खिलाफ कथित अमेरिकी बमबारी और सैन्य आक्रमण को लेकर आनी में सीटू (CITU) ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। सीटू आनी जिला कुल्लू ने इसे खुला साम्राज्यवादी हमला बताते हुए अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का घोर उल्लंघन करार दिया।
सीटू द्वारा जारी प्रस्ताव में कहा गया कि 3 जनवरी 2026 को वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास सहित मिरांडा, अरागुआ और ला गुआइरा राज्यों में नागरिक व सैन्य इलाकों पर विस्फोट और सैन्य विमानों की गतिविधियों की खबरें सामने आई हैं। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर देश से बाहर ले जाने के दावे ने हालात को और गंभीर बना दिया है।
प्रस्ताव में आरोप लगाया गया कि दिसंबर 2025 के अंत में अमेरिका ने वेनेज़ुएला की धरती पर सीआईए के नेतृत्व में ड्रोन हमला कर पहली बार प्रत्यक्ष सैन्य कार्रवाई की, जो अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति 2025 के वास्तविक और आक्रामक चरित्र को उजागर करता है।
सीटू ने कहा कि वेनेज़ुएला के पास दुनिया के सबसे बड़े प्रमाणित तेल भंडार, विशाल गैस क्षेत्र, सोने के भंडार और कोल्टान व थोरियम जैसे दुर्लभ खनिज हैं, जिन पर नियंत्रण की लालसा ही इस आक्रमण की मुख्य वजह है। यह हमला वेनेज़ुएला की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और आत्मनिर्णय के अधिकार पर सीधा प्रहार है।
सीटू आनी जिला कुल्लू ने अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंधों और वित्तीय दबावों की भी कड़ी निंदा की, जिनसे वेनेज़ुएला की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है और मजदूर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
सीटू की प्रमुख मांगें
वेनेज़ुएला के मजदूरों, किसानों और आम जनता के संघर्ष के साथ पूर्ण एकजुटता
वेनेज़ुएला पर हो रहे सभी अमेरिकी सैन्य हमलों और बमबारी को तुरंत रोकने की मांग
यदि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ा गया है, तो उनकी तत्काल रिहाई
वेनेज़ुएला के हवाई, जल और थल क्षेत्रों से सभी अमेरिकी सैन्य बलों की बिना शर्त वापसी
वेनेज़ुएला पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों और आर्थिक युद्ध को समाप्त करने की मांग
भारत सरकार से साम्राज्यवादी आक्रमण के खिलाफ सैद्धांतिक और स्पष्ट रुख अपनाने का आग्रह
सीटू जिला सचिव कुल्लू पदम प्रभाकर ने कहा कि सीटू साम्राज्यवाद और अमेरिकी आतंक के खिलाफ संघर्ष तेज करेगी और वेनेज़ुएला की जनता के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।
