डी० पी० रावत
आनी/कुल्लू (हिमाचल प्रदेश),5 जनवरी
हिमाचल प्रदेश पुलिस में कार्यरत महिला सिपाही आशा कुमारी को उनके जन्मदिन के अवसर पर परिवारजनों, सहकर्मियों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दी गईं।
वर्तमान में महिला सिपाही आशा कुमारी जिला कुल्लू के थाना आनी अंतर्गत लूहरी चौकी में अपनी सेवाएँ दे रही हैं। अपने कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार, अनुशासन और ईमानदारी के लिए वे विभाग में एक जिम्मेदार एवं समर्पित पुलिसकर्मी के रूप में जानी जाती हैं।
जन्मदिन के अवसर पर साथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं पुलिस सेवा में निरंतर सफलता की कामना की। क्षेत्रवासियों ने भी उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आशा कुमारी जैसी कर्मठ महिला सिपाही समाज और पुलिस विभाग दोनों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
ईश्वर से कामना है कि वे आगे भी इसी निष्ठा और साहस के साथ जनसेवा करती रहें।
