आनी,3 जनवरी।
डी० पी०रावत
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
गुगरा–कुटवा सड़क की बदहाली से बढ़ा खतरा, प्रधान सुषमा देवी ने SDM आनी से की शीघ्र मरम्मत की मांग
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के उप मण्डल मुख्यालय आनी में स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह आनी परिसर में मौजूद चौकीदार भवन जिसकी छत गत बरसात में आपदा के दौर में परिसर में मौजूद एक सफ़ेदा का पेड़ टूटकर छत पर गिरने से टूटी हुई है। जिसमें वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण(National Highway Authority of India) उप मण्डल आनी का कार्यालय चल रहा है।
जिसके कारण भविष्य में भी आपदा के समय में प्राधिकरण कार्यालय व कर्मचारियों को जान माल का ख़तरा हो सकता है।
इतना ही नहीं इस विश्राम गृह परिसर की चार दीवारी क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण पिछली तरफ़ से हर कभी असामाजिक तत्व तथा आवारा पशुओं के आने का ख़तरा बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि इस परिसर के आसपास स्थानीय कूड़ा करकट में आग जलाते हैं। जिसकी वहज़ से हट्स की एक खिड़की जल गई है।
समय समय पर आनी आने जाने वाले सभी मंत्री,विधायक,जज,ब्यूरोक्रेट्स और अन्य वीआईपी इस विश्राम गृह में ठहरते हैं। जिसके कारण उनकी सुरक्षा में भी चूक हो सकती है।
संबंधित विभाग को इस विश्राम गृह की दशा और दशा ठीक करने में अपनी रूचि दिखानी चाहिए।
बताया जा रहा है कि बहराल अभी विभाग इन मुद्दों से बेख़बर है।



