*चंबा हडला पंचायत को 31 लाख में मिला पंचायत भवन*
चंबा। चंबा-कांगड़ा लोकसभा सीट से सांसद राजीव भारद्वाज ने विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की ग्राम पंचायत हडला में 31 लाख रुपये से निर्मित अत्याधुनिक पंचायत भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन के आगामी विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपये और सामुदायिक भवन गंड देहरा के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर दिल्ली से आए भाजपा संयोजक संजय और उनकी टीम द्वारा आपदा प्रभावित 21 परिवारों को मकानों को हुए नुकसान के लिए 21-21 हजार रुपये के राहत चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पंचायत भवन के उद्घाटन से पूर्व सांसद राजीव भारद्वाज ने हवन-यज्ञ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं को सशक्त करने के लिए लगातार धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने जानकारी दी कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के लिए 38 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है, जिसके अंतर्गत तेलका और बनीखेत में 33 केवी ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे और क्षेत्र में 100 पुराने ट्रांसफार्मरों को बदला जाएगा। सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा किए गए कुछ वादे, जैसे महिलाओं के खातों में 1500 रुपये की सहायता राशि, अभी तक धरातल पर नहीं उतरे हैं।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद के समक्ष हडला पंचायत में उप डाकघर और उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग भी रखी। इस मौके पर कंगना सेठी, रोशन कुमार, मनोज कुमार, पूजा जरयाल, विजय कुमार, टेक चंद सहित अन्य मौजूद रहे।