एसडीएम लक्ष्मण कनेट की अध्यक्षता में बैठक, विभागों को सौंपी गईं जिम्मेदारियां
आनी | 5 जनवरी
डी० पी०रावत
आनी में गणतंत्र दिवस समारोह इस वर्ष 26 जनवरी को मेला मैदान में भव्य एवं गरिमामय तरीके से आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम आनी लक्ष्मण कनेट की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में एसडीएम लक्ष्मण कनेट ने सभी विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, अनुशासित और यादगार बनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि उपमंडल स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों की पहचान कर सूची तैयार की जाए, ताकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा सके।
समारोह के दौरान आनी कस्बे के विभिन्न स्कूलों एवं डिग्री कॉलेज आनी के छात्र-छात्राएं मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वहीं महिला मंडलों और स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिससे कार्यक्रम में देशभक्ति और उत्साह का माहौल बनेगा।
पुलिस विभाग को झंडा परेड व मार्च पास्ट की समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। मार्च पास्ट की जिम्मेदारी पुलिस विभाग के परेड कमांडर को सौंपी गई है। कार्यक्रम में तीन महिला मंडलों द्वारा पारंपरिक नाटी की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।
एसडीएम ने कहा कि समाज सेवा व सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करने से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और नागरिकों में देश व समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना मजबूत होती है।
बैठक में बीडीसी अध्यक्षा विजय कंवर, रत्नेश्वर शर्मा, डॉ. रश्मि सिंह, जितेंद्र ठाकुर, मंजूला शर्मा, शांति देवी, सत्यानंद शर्मा, डॉ. अनुरुद्ध के. वर्मा, पवन शर्मा, देवेंद्र सिंह, मोहन राम, राजेंद्र ठाकुर, संगीता, विवेक वर्मा, प्रकाश चंद, हीरा लाल शर्मा, तरसेम ठाकुर, गुलाब ठाकुर, बिंदु ठाकुर, बबलू चंद, विजय पाल, शिवम लाल ठाकुर, तिलक शर्मा, एएसआई तरुण, एचएचसी गुरदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



