Breaking News

10/recent/ticker-posts

राजकीय महाविद्यालय आनी में भाषण प्रतियोगिता आयोजित, मुस्कान प्रथम व ईशा द्वितीय रहीं

 डी पी रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

राजकीय महाविद्यालय आनी के वाणिज्य विभाग में वाणिज्य सोसायटी के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के अध्यापकों ने की। प्रतियोगिता का विषय “विश्व में उभरती हुई भारतीय अर्थव्यवस्था” रहा।



बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी मुस्कान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बी.कॉम द्वितीय वर्ष की ही कुमारी ईशा द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रथम विजेता को 300 रुपये तथा द्वितीय विजेता को 200 रुपये प्रदान किए गए।


प्रतियोगिता में बी.कॉम अंतिम वर्ष के अंकुर और अमन, द्वितीय वर्ष की छात्राएं मुस्कान, प्रिया खाची, ईशा तथा बी.कॉम प्रथम वर्ष के वरुण और मिताली ठाकुर ने भी भाग लिया। इनमें प्रिया खाची, अंकुर और मिताली की प्रस्तुति विशेष रूप से सराहनीय रही।


विजेताओं को पुरस्कार वाणिज्य विभाग के प्रो. डॉ. धन प्रकाश और प्रो. राधिका नेगी द्वारा वितरित किए गए। डॉ. धन प्रकाश ने छात्रों का स्वागत करते हुए भाषण प्रतियोगिता की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। वहीं, प्रो. राधिका नेगी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रों को भाषण की तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया।


कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए छात्रों और विभाग की टीम की सराहना की गई।

Post a Comment

0 Comments