Breaking News

10/recent/ticker-posts

361 रिक्त पदों पर 10 व 11 दिसंबर को होंगे कैंपस इंटरव्यू

 डी पी रावत 

 अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 


उप-रोजगार कार्यालय नालागढ़ व अर्की में 10 और 11 दिसंबर को विभिन्न कंपनियों में कुल 361 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।



उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर, 2025 को उप-रोजगार कार्यालय नालागढ़ में निम्न कंपनियों के लिए कैंपस इंटरव्यू होंगे—


मैसर्ज़ निम्र इंडस्ट्रीज़ प्रा. लि. नालागढ़ : 21 पद


मैसर्ज़ सिद्धार्थ सुपर स्पिनिंग मिल नालागढ़ : 110 पद



इसी प्रकार 11 दिसंबर, 2025 को उप-रोजगार कार्यालय अर्की में आयोजित कैंपस इंटरव्यू में—


मैसर्ज़ ऑरो स्पिनिंग मिल बद्दी : 200 पद


मैसर्ज़ स्काई मर्चेट शिमला : 30 पद

के लिए भर्ती की जाएगी।



अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 5वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई (फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिकल), ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन निर्धारित की गई है। आवेदकों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार सभी पदों का विवरण व आवेदन प्रक्रिया विभागीय पोर्टल ई-ई-एम-आई-एस पर कैंडिडेट लॉगिन के माध्यम से देख सकते हैं। आवेदन करने से पहले रोजगार कार्यालय में पंजीकरण अनिवार्य है।


उम्मीदवार अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित—


10 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे नालागढ़


11 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे अर्की

में उपस्थित होकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।



अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है—

78328-91722, 98053-60764, 82199-71112.

Post a Comment

0 Comments