डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
अस्पताल में हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हमीरपुर। डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। मृतका की पहचान शगुन (33) पत्नी रविकांत, निवासी गांव सुधियान, तहसील नादौन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शगुन को शुक्रवार रात डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। रात करीब 10 बजे प्रसव प्रक्रिया के दौरान उसने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन इसी दौरान उसकी अचानक मौत हो गई।
महिला की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों को शगुन की मृत्यु का जिम्मेदार ठहराते हुए अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बुलाया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया।
परिजनों ने इस संबंध में सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
एडिशनल एसपी राजेश उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि लापरवाही के लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

0 Comments