अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) :
* कमल मल्टीस्पैशलिस्ट अस्पताल व सरब क्लीनिकल लैब ने किए मुफ्त जांच व टैस्ट।
गोवर्नमैंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन लाडोवाली के प्रिंसीपल डॉ. जगजीत कौर की दिशा निर्देशों अनुसार कॉलेज की रैड रिबन कल्ब को-आर्डीनेटर प्रो. रित्तिका चौधरी, हमसफर यूथ क्लब, हमसफर रैड रिबन यूथ कल्ब, कमल मल्टीस्पैशलिस्ट अस्पताल, सरब क्लीनिकल लैब के को-आर्डीनेट से काॅलॅेज स्टाफ व समूह विद्यार्थियों के लिए मुफ्त मैगा हैल्थ चैकअप कैंप लगाया गया। जिसमें कालेज के स्टाफ व विद्यार्थियों सहित कुल 210 व्यक्तियों की जांच की गई। समागम की शुरुआत काॅलेज की विद्यार्थी मुस्कान द्रारा अतिथियों का स्वागत व कैंप संबंधी जानकारी दौरान की गई। कैंप की शुरुआत कमल मल्टीस्पैशलिस्ट अस्पताल के एम.डी. डॉ. सतपाल गुप्ता व समाज सेवक डॉ. सुरिंदर सैनी ने अपनी जिंदगी के अनेकों अनुभवों से विद्यार्थियों को परिचित करवाते हुए भयानक बिमारीयों जैसे कैंसर, टी.वी. एच.आई.वी. के लक्ष्णों के बारे में जागरूक किया।
डॉ. अनुभव गुप्ता व डॉ. अदित्ती गुप्ता ने स्त्रीयों संबंधी अनेकों प्रकार की दिक्कतों को सुनते हुए उनके इलाज, परहेज व दवा हेतु जागरूक किया व उनकी जांच करते हुए मुफ्त कैलशीयम विटामिन, आईरन की दवाईयां भी प्रदान करवाई। आंखो के माहिर डॉ. अमृतपाल सिंह द्वारा 200 से अधिक व्यक्तिओं के आंखों की जांच की गई। कमल मल्टीस्पैशलिस्ट अस्पताल के माहिर डॉक्टरों की टीमों ने कान, नाक गले व दांतों संबंधी भी चैकअप किए। कैंप में विशेष तौर पर सरब क्लीनीकल लैब के मैनेजिंग डाएरैक्टर सरबजीत सिंह ने संपूर्ण विद्यार्थियों के ब्लड, शूगर टैस्ट नि:शुल्क किए व मौके पर रिपोर्ट भी प्रदान करवाई।
हमसफर यूथ कल्ब के अध्यक्ष रोहित भाटिया व हमसफर सोशल रिसर्च फाऊंडेशन के डाएरैक्टर पूनम भाटिया ने सभी डॉ. साहिबानों का धन्यावाद किया, जिनके सहियोग से इस कार्य को संपूर्णता मिल सकी। उन्होंने बताया कि मानवता की भलाई के लिए आगे भी वे स्कूलों, कॉलेजों व इंस्टिटियूशनों में स्वास्थ हेतु अनेकों प्रकार के हैल्थ चैकअप कैंप व जागरूकता सैमीनार निरंतर जारी रखेंगे। कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी डॉक्टरों व हमसफर यूथ क्लब का विशेष सम्मान भी किया गया। इस मौके पर प्रो. अग्नीहोत्री, प्रो. राजेेश शर्मा, प्रो. नवनीत जीड़, प्रो. विनोद अहीर, प्रो. किरणदीप कौर, प्रो. प्रभदीप कौर व कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे।
0 Comments