अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

जमीहारा सुशान्तो कापूड्डी को मिला नियुक्ति पत्र

West Bengal news,mihijam news, jamtada news,Bihar news,

 


* बीसीसीएल प्नबंधन ने पूरा किया अपना वादा 

* दो अन्य जमीहारा उत्तम मांझी और भोलानाथ गोराई को आगामी 14 अगस्त को सौंपा जायेगा नियुक्ति पत्र 

(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) 

बीसीसीएल प्नबंधन के सीबी एरिया 12 के वेगुनिया जीएम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आठ साल पहले जमीन के बदले नौकरी की माँग पर सुशान्तो कापूड्डी ने ऑफिस का चक्कर काट-काट कर आजीज होकर ऑफिस के समक्ष ही अपने शरीर पर घासलेट का तेल उड़ेल कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था।

तदोपरान्त,बीसीसीएलके मुख्य ऑफिस धनबाद में बैठक कर कंचन राय,सुब्रतो भादुड़ी,कंचन सिन्हा,दुलाल चक्रवर्ती समेत कई अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए गुरूवार को जहाँ जमीहारा सुशान्तो कापूड्डी को नियुक्ति पत्र जारी किया गया वहीं आगामी चौदह अगस्त को दो अन्य जमीहारा उत्तम मांझी और भोलानाथ गोराई को नियुक्ति पत्र जारी किये जाने का ऐलान भी किया।

वहीं,जमीहारो ने उपस्थित अधिकारियों का मुँह मीठा कर खुशी का इज़हार किया।

Post a Comment