अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

"कर्मचारियों के हक़ की लड़ाई — आनी में गरजी युवा चतुर्थ श्रेणी संगठन की आवाज़"

Aani News,Nirmand News,Kullu News,Himachal Pradesh News,

 


डी० पी० रावत।

📰 आनी | 10 अगस्त 2025

आनी के पुराने अस्पताल के सभागार में रविवार को खंड स्तरीय युवा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन – स्वास्थ्य विभाग, जिला कुल्लू की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य स्तरीय संगठन के मुख्य संयोजक और कोषाध्यक्ष शशि शर्मा ने की।


बैठक में अध्यक्ष प्रकाश चंद ने साफ कहा — "संगठन का मकसद सिर्फ एक है — कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं का समाधान।" उन्होंने चेताया कि विभाग और सरकार को कर्मचारियों की मांगें माननी ही होंगी।


महासचिव देव कुमार ने कई अहम मुद्दे उठाए, जिन्हें बीएमओ आनी के माध्यम से विभाग तक भेजा जाएगा।


शशि शर्मा ने अपील की — "आनी खंड स्तरीय संगठन को मजबूत करें, ताकि राज्य स्तरीय मंच से कर्मचारियों की आवाज़ और बुलंद हो।"


बैठक में मौजूद पदाधिकारी—

प्रकाश चंद, अनन्त राम शर्मा, देव कुमार, नवल किशोर, श्याम दास, खुबराम, गोविंद, सोमेश्वर, बिमला, गंगावती और कांशीराम।


📢 संदेश साफ — एकजुट होकर ही मिलेगा हक़।

पदाधिकारियों ने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे संगठन से जुड़कर अपने अधिकारों के लिए एक स्वर में आवाज़ उठाएं।

Post a Comment