Breaking News

10/recent/ticker-posts

महादेव का शाड़ा पर्व आज, निशीथ बेला में होंगे दुर्लभ दर्शन



डी० पी० रावत। आनी,8 अगस्त।

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत दलाश के दलाश गांव में भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी का पावन पर्व… और भोलेनाथ का अद्वितीय शाड़ा… आज (शुक्रवार, 8 अगस्त) रात्रि को मनाया जाएगा। महादेव की प्रिय चतुर्दशी तिथि पर निशीथ की शुभ बेला में, महादेव अपने सम्पूर्ण दिव्य विग्रहों के साथ, देव वाद्यों की मधुर धुन के बीच… अपने महल से शिवालय के लिए प्रस्थान करेंगे।


देव शक्तियों से आवेशित गूर और मालियों के मध्य, नाचते-गाते देवलुओं के साथ… प्रज्ज्वलित देरचों की दिव्य रोशनी में महादेव अपने सकपाल में विराजमान होकर शिवालय पधारेंगे।


शिवपिंडी पर विराजमान होकर… साकार और निराकार के भेद को मिथ्या सिद्ध करते हुए, महादेव भक्तों को दोनों रूपों में दर्शन देंगे।


अगले दिन पूर्णिमा तिथि पर, शुभ मुहूर्त में महाभद्र रथ में शाड़ी लगाकर भौदरी जातरा की प्रतीकात्मक शुरुआत होगी।


📢 भक्तों से आग्रह — शुक्रवार रात 8:30 बजे तक महादेव की कोठी में पहुंचकर इस दुर्लभ दर्शन का लाभ उठाएं। आयोजकों के अनुसार, इस अवसर पर प्रत्येक परिवार की उपस्थिति परंपरा और आस्था—दोनों का प्रतीक है।

Post a Comment

0 Comments