अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

18 अगस्त तक मिलेगा जुलाई का राशन बैकलॉग

जुलाई माह का राशन बैकलॉग, 18 अगस्त तक राशन,कुल्लू राशन अपडेट,हिमाचल राशन समाचार,राशन कार्ड धारक खबर,पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम अपडेट,राशन OTP,


डी० पी०रावत, ऑनलाइन डैस्क ब्यूरो।

कुल्लू — जुलाई माह का राशन नहीं मिलने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, अरविन्द शर्मा ने बताया कि अब 18 अगस्त 2025 तक जुलाई का बैकलॉग राशन लिया जा सकेगा।


ओटीपी प्रमाणीकरण में फंसी थी दिक्कत


विभाग के मुताबिक, मोबाइल ओटीपी और आधार फेस प्रमाणीकरण के जरिए राशन वितरण किया जा रहा है। लेकिन कई उपभोक्ताओं, खासकर बुजुर्ग राशन कार्ड धारकों, के मोबाइल नंबर आधार से लिंक न होने के कारण जुलाई का कोटा नहीं मिल पाया।


पॉस मशीन में बैकलॉग सेल का प्रावधान


इस समस्या को देखते हुए विभाग ने उचित मूल्य की दुकानों की पॉस मशीनों में 18 अगस्त तक बैकलॉग सेल का प्रावधान किया है। अब ऐसे सभी उपभोक्ताओं को जुलाई का राशन हर हाल में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।


समय पर लें कोटा, बाद में नहीं मिलेगा


जिला नियंत्रक ने अपील की कि उपभोक्ता 18 अगस्त से पहले अपना जुलाई माह का बैकलॉग कोटा जरूर ले लें, क्योंकि इस तारीख के बाद यह कोटा उपलब्ध नहीं होगा।

Post a Comment