अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

तीर्थन घाटी की बेटी बनी अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच

Kullu News,Una News,Himachal Pradesh News,


मालदीव में पास किया FIVB लेवल-1 कोर्स, घाटी में खुशी की लहर


ऑनलाइन डैस्क (डी० पी० रावत):

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की तीर्थन घाटी की बेटी मोरमा भारती ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। बंदल गांव की मोरमा भारती ने हाल ही में मालदीव में आयोजित एफआईवीबी (FIVB) कोचिंग कोर्स लेवल-1 को सफलतापूर्वक पास कर लिया है। इसके साथ ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला वॉलीबॉल कोच के रूप में मान्यता मिल गई है।


अब वे दुनियाभर में वॉलीबॉल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे सकती हैं। इस उपलब्धि के बाद तीर्थन घाटी सहित उनके मायके व ससुराल में खुशी की लहर है।



मोरमा भारती की शिक्षा की शुरुआत गुशैणी स्कूल से हुई। नौवीं कक्षा में चयन के बाद उन्होंने धर्मशाला स्थित SAI स्पोर्ट्स हॉस्टल से वॉलीबॉल की ट्रेनिंग ली। इसके बाद उन्होंने 24 बार राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें स्कूल, जूनियर व सीनियर नेशनल्स शामिल हैं।



वर्तमान में वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला कलां (ऊना) में शारीरिक शिक्षा अध्यापक (PET) के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे तीर्थन घाटी के बठाहड़ स्कूल में भी सेवाएं दे चुकी हैं।



मालदीव के हुलहुमले रीजनल स्टेडियम में 27 से 31 जुलाई 2025 तक आयोजित इस कोर्स में भारत सहित 45 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। एफआईवीबी प्रशिक्षक मिशेल सेलेस्टिन (सेशेल्स) द्वारा संचालित कोर्स के बाद सभी प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।



मोरमा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच व प्रशिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि उनके मायके और ससुराल – दोनों ने खेल में उनका हमेशा समर्थन किया। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल व स्टाफ ने उन्हें सम्मानित भी किया है।



घाटी में लोग इसे दूर-दराज क्षेत्रों की बेटियों के लिए एक नई मिसाल के रूप में देख रहे हैं।

Post a Comment