अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी ओल्ड बस स्टैंड में बिल्डिंग की छत पर से करंट लगने से गिरा मजदूर, स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया।

Ani news,Kullu news,Himachal Pradesh news,Electric shock accident,Worker injured by electric shock,Golu Bhai building incident,Old Bus Stand Anni,

 


डी०पी० रावत।

आनी,15 अगस्त

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत आनी कस्बे में ओल्ड बस स्टैंड में गोलू भाई की बिल्डिंग की छत पर से करंट लगने से मजदूर गिरने और अस्पताल में भर्ती करने की सूचना प्राप्त हुई है।


प्रत्यक्ष दर्शियों ने ABD न्यूज़ प्रतिनिधि को बताया कि उक्त घटना क़रीब शाम साढ़े सात बजे घटित हुई है।

उन्होंने बताया कि अभी बिजली बोर्ड आनी के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर आगामी कार्यवाही में जुटे हैं।

ग्राउंड रिपोर्टिंग में पता चला है कि उक्त बिल्डिंग की धरातल मंजिल में स्थित एक दुकान के शटर तथा बेसमेंट के दीवार में करंट लग रहा है। मौक पर इस बाबत वीडियो शूट किया गया है।

Post a Comment