डी० पी० रावत।ऑनलाइन डैस्क ब्यूरो।
जिला कुल्लू में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है। सड़कों, बिजली-पानी की योजनाओं और अन्य आवश्यक सेवाओं को हुए नुक़सान की समीक्षा के लिए उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने आज संबंधित विभागों के अधिकारियों और हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स के प्रतिनिधियों के साथ आपात बैठक की।
बैठक में सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों को हुए नुक़सान और बहाली कार्यों की जानकारी दी। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी तरह सतर्क रहें और किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी सूचना भी जिला प्रशासन से तुरंत साझा की जाए।
हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स को आदेश दिए गए कि उनके सभी सैटेलाइट फोन सक्रिय स्थिति में रहें और किसी भी घटना की सूचना तुरंत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) को दी जाए। वहीं, बांध प्रबंधन अधिकारियों को चेताया गया कि पानी छोड़ते समय सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और इसकी जानकारी समय रहते स्थानीय प्रशासन व जनता तक पहुँचाई जाए।
बैठक में दूरदराज़ क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति की स्थिति की भी समीक्षा हुई। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को अग्रिम राशन भंडारण सुनिश्चित करने और जमाखोरी पर सख़्त निगरानी रखने के आदेश दिए गए।
डीसी कुल्लू ने आम जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और नदियों-नालों से दूर रहें, क्योंकि जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ चुका है। किसी भी आपात स्थिति में लोग टोल-फ्री नंबर 1077 अथवा 01902-225630/31/32 पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन सहित जिला के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments