अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कॉलेज छात्रों का हल्ला बोल – पुराने कॉमर्स ब्लॉक की मरम्मत नहीं हुई तो लवी मेला रोक देंगे छात्र

Rampur Shimla News,

 


डी० पी० रावत

ऑनलाइन डैस्क ब्यूरो।

रामपुर बुशैहर महाविद्यालय में सोमवार को छात्र संगठन एसएफआई (SFI) ने कॉलेज की जर्जर इमारत और अन्य समस्याओं को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व राहुल विद्यार्थी ने किया। उन्होंने कहा कि पाटबंगला मैदान के नीचे स्थित पुराने कॉमर्स ब्लॉक की हालत खस्ता हो चुकी है। लवी मेले के दौरान लगाए जाने वाले टेंट से पानी कमरों में घुस जाता है, जिससे वहां रखे वाद्य यंत्र और रिटेल लैब के उपकरण खराब हो चुके हैं। इसका सीधा असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा है।




राहुल विद्यार्थी ने साफ चेतावनी दी कि अगर इस साल भी कॉलेज प्रशासन और लवी मेला प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो छात्र लामबंद होकर ओल्ड कॉमर्स ब्लॉक के ऊपर मेला नहीं लगने देंगे।


इकाई अध्यक्ष पूजा ने कहा कि "छात्र केंद्रीय संघ चुनाव (SCA) कैंपस में शैक्षणिक, सामाजिक और लोकतांत्रिक वातावरण बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।" उन्होंने मांग की कि छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों की तुरंत बहाली करते हुए SCA चुनाव कराए जाएं।



धरने के दौरान एसएफआई ने कॉलेज कैंटीन में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने और खराब पंखों को बदलने की भी मांग उठाई।

छात्रों ने अपनी सभी समस्याओं और मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। प्राचार्य ने छात्रों को आश्वासन दिया कि कॉलेज प्रशासन जल्द ही समस्याओं का समाधान करेगा।



धरना-प्रदर्शन में दिव्या, सुजल, कनिका, माही, बंटी, सकीना, स्नेहा, अनिता, कीर्ति, अंशु, अनिल समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।


Post a Comment