अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

व्यापार मण्डल अपर बाज़ार आनी के प्रधान जे०आर० के अगुआई में चला सफ़ाई अभियान,बीडीओ ऑफिस से बिजली बोर्ड ऑफिस तक रास्ते में झाड़ियां काटी।

Aani News,Kullu News,Himachal Pradesh News,Nirmand News,


 डी० पी० रावत।

आनी,2 अगस्त।

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के तहत आनी कस्बे में बीडीओ ऑफिस से बिजली बोर्ड ऑफिस तक व्यापार मण्डल अपर बाज़ार आनी के प्रधान जे०आर० के अगुआई में  सफ़ाई अभियान चलाया गया। 

इस अवसर पर प्रधान ने बताया कि सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए यह पहला कार्य किया गया है। भविष्य में भी इस तरह के अन्य अभियान शुरू किए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन,ग्राम पंचायत आनी एवम् कस्बे वासियों से अपील की है कि कस्बे को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।


इस अभियान को सफ़ल बनाने में दयाल सिंह,ताराचंद शर्मा,रतन चन्द,मंगल रैना,जीवन,सुदेश कौशिक,मीता ठाकुर,रमेश शर्मा,सुनील कुमार,आशा,आर०के० सिंह,गुड्डू राम,रमेश शर्मा,संजीव आर्यन और डी०पी० रावत आदि ने सहयोग दिया।

Post a Comment