अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

जामताडा से राँची तक के राजनीतिक गलियारे से आई एक ही आवाज़ दिशोम गुरु शिबू को मिले भारत रत्न पुरस्कार

Jharkhand news,Bihar headlines,jamtada news,mihijam news,

पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)

 ये झारखंड का दुर्भाग्य है कि दिशोम गुरु के रूप में अति लोकप्रिय व मेहनतकश जनता की आवाज़ बनकर उभरे शिबू सोरेन का निधन सोमवार की सुबह-सुबह लगभग आठ बजे के आस-पास हो गया। दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में एक लम्बे अरसे से वो इलाजरत थे।

देखते-देखते देश के प्रधानमंत्री से लेकर जामताडा के विधायक सह मंत्री डाँक्टर इरफान अंसारी तक तथा विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी अस्पताल पहुंच कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अंतिम जोहार कहा। 


पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के पश्चिम बंगाल प्रदेश प्रभारी झारखंड के जामताडा जिला के मिहिजाम निवासी प्रह्लाद प्रसाद ने कहा-" इनके जैसे लोग कभी नहीं मरते।" 

जामताडा के र्वतमान विधायक सह मंत्री डाँक्टर इरफान अंसारी ने सर्वप्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग केन्द्र सरकार से की है।तदोपरान्त,पूरे प्रदेश से यह आवाज़ आने लगी है।


बताते चलें,अपने पीछे दिशोम गुरु शिबू सोरेन पत्नी,दो पुत्र हेमन्त व बसंत तथा एक पुत्री अंजली सोरेन को छोड़ गये हैं। 

इनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भीगे स्वर में कहा-" शिबू सोरेन कहीं नहीं गये हैं। वो तो हेमन्त में समा गये हैं।"




Post a Comment