ऑनलाइन डैस्क ब्यूरो।
तीर्थन घाटी की मशियार पंचायत में आपदा का असर अब भी लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है। 13 अगस्त को घलिंगचा नाले में बादल फटने से आई बाढ़ ने फलाचन नदी का रौद्र रूप दिखाया और गांवों की जीवनरेखा मानी जाने वाली सड़कें और पुल बह गए। पाँच पैदल पुल और दोगड़ा का बस योग्य पुल बाढ़ की चपेट में आ गया। इसके बाद मशियार, मंझली, कमेडा, घलिगंचा और ठानेगाड गांव मुख्य मार्ग से पूरी तरह कट गए। हालात ऐसे बने कि बच्चों का स्कूल आना-जाना भी बंद हो गया।
📍 ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई तीन अस्थायी पुलियां
सरकार और प्रशासन की मदद पहुंचने से पहले ग्रामीण खुद आगे आए। आपसी सहयोग से पराला खड्ड घलिगंचा, फलाचन खड्ड दोगड़ा और टिला पुल पर तीन अस्थायी पुलियां तैयार की गईं। इनसे फिलहाल आना-जाना शुरू हुआ, लेकिन खतरा अब भी टला नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि नदी का जलस्तर बढ़ते ही ये पुलियां बह सकती हैं। इस श्रमदान में पूर्व उपप्रधान प्रकाश ठाकुर सहित राम सिंह, गंगा राम, अमर भारती, प्रेम सिंह, पुने राम, रोशन लाल और अन्य ग्रामीणों ने अहम योगदान दिया।
🎒 बच्चों और ग्रामीणों की मुश्किलें
बठाहड़ के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और मंझली स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी रोज़ाना जान जोखिम में डालकर पहुंच रहे हैं। दोगड़ा से बठाहड़ तक की सड़क भी कई जगहों पर टूटी हुई है। कहीं खड़ी पहाड़ी और कहीं बगल से बहती फलाचन नदी हर पल खतरा बना रही है। ग्रामीणों को रोज़मर्रा का सामान भी इन्हीं रास्तों से लाना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में सेब का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में परेशानी और बढ़ने वाली है।
💬 पंचायत प्रधान बोलीं- साढ़े दस लाख की राशि स्वीकृत
ग्राम पंचायत मशियार की प्रधान शांता देवी ने बताया कि बाढ़ से पांच पैदल पुल, एक बस योग्य पुल और कुछ छोटी पुलियां बह गई थीं। प्रशासन से सहयोग मांगा गया था, जिस पर अब एक झूला और एक पैदल पुल के निर्माण के लिए करीब साढ़े दस लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। मौसम साफ होते ही निर्माण कार्य प्राथमिकता पर शुरू किया जाएगा। शांता देवी ने विधायक सुंदर ठाकुर, एपीएमसी अध्यक्ष मियां राम सिंह, उपायुक्त कुल्लू और एसडीएम बंजार का आभार जताया।
👉 ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने सरकार से स्थायी समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि पुलों और सड़कों की मरम्मत जल्द हो, ताकि भविष्य में लोगों को इस तरह की मुश्किलों से दोबारा न जूझना पड़े।
0 Comments