अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर :
* लैक्चरर सुखविंदर कुमार व राधिका थापर द्वारा प्रशासन के विभिन्न विभागों से अवगत करवाया।
जालंधर, आज 22 अगस्त स्कूल ऑफ एमिनैंस लाडोवाली रोड जालंधर के विद्यार्थियों द्वारा जिला प्रशासन जालंधर के चेतना विद्यार्थी टूर कार्यक्रम के अंतर्गत जालंधर जिले के प्रशासनिक परिसर का दौरा किया गया। इसमें आर.टी.ओ. कार्यालय, पुलिस आयुक्त कार्यालय, जिला रोजगार कार्यालय और सुविधा केंद्र का दौरा शामिल रहा।
उन्होंने लाइसैंस बनाने हेतु, पुलिस आयुक्त से पुलिस के प्रशासनिक ढांचे संबंधी पुलिस थानों, सांझ केंद्रों, रोजगार कार्यालय में विभिन्न रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी हेतु अपना पंजीकरण भी करवाया, सुविधा केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं प्रति भी परिचित करवाया। संपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व लैक्चरर सुखविंदर कुमार व राधिका थापर द्वारा किया गया।
0 Comments