अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

हिमाचल में एचआरटीसी चालकों-परिचालकों के लिए राहत

एचआरटीसी,हिमाचल पथ परिवहन निगम,मुकेश अग्निहोत्री,हिमाचल सरकार,ओवरटाइम भत्ता,रात्रि ओवरटाइम भत्ता,OTA NOTA, HRTC Drivers, HRTC Conductors,


डी० पी०रावत, ऑनलाइन डैस्क ब्यूरो।

शिमला, 12 अगस्त —

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की चालक यूनियन के साथ हाल ही में हुई बैठक में यूनियन की मांगों पर विचार करते हुए कई अहम निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।


उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने चालकों और परिचालकों को एक माह का ओवरटाइम भत्ता और रात्रि ओवरटाइम भत्ता (ओटीए-एनओटीए) प्रदान करने के लिए इस माह दो करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।


उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार परिवहन कर्मियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उनके हित में समयबद्ध कदम उठाए जा रहे हैं।

Post a Comment