Breaking News

10/recent/ticker-posts

हिमाचल में रोबोटिक सर्जरी का आगाज़


डी० पी०रावत ऑनलाइन डैस्क ब्यूरो।
— हिमाचल प्रदेश ने अपने चिकित्सा इतिहास में आज बड़ा कदम उठाया। शिमला के चमियाना स्थित अटल चिकित्सा सुपर स्पेशियलिटी संस्थान में राज्य की पहली रोबोटिक सर्जरी सुविधा का शुभारंभ हुआ।

सीएम ने देखा पहला ऑपरेशन

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इसका उद्घाटन किया और अत्याधुनिक तकनीक से किए गए पहले ऑपरेशन का अवलोकन भी किया।

उन्होंने कहा — “प्रदेश में मरीजों को अब बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।”

संस्थान को मिलेगा पूरा सहयोग

उद्घाटन के बाद सीएम ने अस्पताल कर्मचारियों के साथ बैठक कर कामकाज की समीक्षा की।

उन्होंने संस्थान को मज़बूत बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

₹11 करोड़ की सौगात

सीएम ने घोषणा की कि नए विभागों के निर्माण, लैब तकनीशियन और डायलिसिस तकनीशियन की भर्ती तथा एक छात्रावास के निर्माण के लिए ₹11 करोड़ दिए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments