अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कराणा जाबो सड़क 7 जुलाई से अवरुद्ध,पी०डब्ल्यू०डी० विभाग 1100 नंबर पर शिकायत होने के बावजूद नहीं ले रहा सुध: दिनेश विक्रम सिंह उपाध्यक्ष युवा कॉन्ग्रेस हिमाचल प्रदेश।

कराणा जाबो सड़क 7 जुलाई से अवरुद्ध,PWD विभाग 1100 नंबर पर शिकायत होने के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रहा,युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के दिनेश विक्रम,

 


डी० पी० रावत।

आनी,16 अगस्त।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू की आनी तहसील की कोठी जांजा फाटी कराणा के तहत कराणा जाबो सड़क 7 जुलाई से भारी बरसात के कारण अवरुद्ध होने की सूचना प्राप्त हुई है। उक्त इलाके में जुलाई ओर अगस्त माह में सेब सीज़न ज़ोरों पर रहता है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने स्थानीय लोकनिर्माण विभाग कार्यालय को इस मार्ग को बहाल करने के लिए सूचित किया। मगर उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। दिनेश विक्रम सिंह उपाध्यक्ष युवा कॉन्ग्रेस हिमाचल प्रदेश ने मीडिया को जानकारी दी कि पी०डब्ल्यू०डी० विभाग ने 1100 नंबर पर शिकायत होने के बावजूद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की।

उन्होंने उक्त सड़क को जल्द बहाल करने की सरकार से मांग की है

Post a Comment