अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आपदा से जुड़े नुकसान अब HPDMIS पोर्टल पर होंगे दर्ज: ADC कुल्लू

Kullu News,Himachal Pradesh News,




तत्काल राहत और पुनर्वास सुनिश्चित करने को लेकर बहुउद्देश्यीय भवन में हुई विभागीय कार्यशाला


डी० पी० रावत। ऑनलाइन डैस्क| 5 अगस्त 2025

जिला कुल्लू में आपदा के दौरान होने वाली नुकसान और क्षति की प्रविष्टियाँ अब हिमाचल प्रदेश डिजास्टर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (HPDMIS) के पोर्टल पर दर्ज की जाएंगी। इस नई व्यवस्था की जानकारी अपर उपायुक्त-सह-CEO, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), श्री अश्वनी कुमार ने दी।



उन्होंने बताया कि HPDMIS एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे राज्य सरकार द्वारा विकसित किया गया है। यह पोर्टल रियल-टाइम डेटा एंट्री और त्वरित फंड आवंटन की सुविधा प्रदान करता है, जिससे राहत कार्यों को तेज़ी से लागू किया जा सकेगा।


ADC कुल्लू ने जानकारी दी कि इसी क्रम में मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे बहुउद्देश्यीय भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में विभागीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों को HPDMIS पोर्टल के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। अब ये प्रतिनिधि मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने-अपने विभागों के फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षित करेंगे।


ADC श्री कुमार ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे तुरंत अपने क्षेत्र की क्षति व नुकसान का डाटा HPDMIS पर अपलोड करें, ताकि आपदा प्रबंधन से जुड़ी राहत और पुनर्वास की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न हो।


उन्होंने यह भी अपील की कि सभी विभाग इस प्रणाली को गंभीरता से अपनाएं और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें, ताकि इस डिजिटल समाधान का अधिकतम लाभ उठाया जा सके।




Post a Comment