अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

विकास पर्यावरण हितैषी होना चाहिए, विनाश का कारण नहीं – विक्रमादित्य सिंह

Vikramaditya Singh News ,Himachal News Today,Sports Competition,Himachal Education New,

 


लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी में कसुम्पटी खंड स्तरीय अंडर-14 बॉयज एवं गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 17 स्कूलों के लगभग 400 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए मंत्री ने कहा कि विकास को कभी भी विनाश के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में सरकारी धन का दुरुपयोग रोकना सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि 24 से 27 अगस्त 2025 तक प्रदेश में आई आपदा से करीब 800 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। ऐसे में एक-एक पैसे की बचत करके ही प्रदेश के विकास को गति दी जा सकती है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में बादल फटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जो कि चिंताजनक स्थिति है। इसलिए विकास का मॉडल पर्यावरण हितैषी होना चाहिए। मलबे को निर्धारित डंपिंग साइट पर ही फेंका जाना चाहिए। “यदि हमारी आने वाली पीढ़ी खतरे के साए में रहेगी तो यह हम सबके लिए चिंता का विषय होगा,” उन्होंने कहा।


देव स्थलों की पवित्रता बनाए रखें


मंत्री ने लोगों से अपील की कि देव भूमि हिमाचल के पवित्र स्थलों को प्रदूषित न करें। उन्होंने कहा कि देव स्थलों की गरिमा बनाए रखना हम सभी का फर्ज है और वहां कूड़ा-करकट फैलाना अस्वीकार्य है।


बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर


विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी बच्चों के विकास के लिए जरूरी है। सरकार प्रदेश में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित कर रही है, जहां अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी। साथ ही, स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम और वोकेशनल कोर्स शुरू किए गए हैं ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ स्वरोजगार के लिए भी तैयार हो सकें।


घोषणाएं


घणाहट्टी स्कूल परिसर में इंटरलॉकिंग टाइल्स के लिए 5 लाख रुपए


कुश्ती ग्राउंड के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रुपए


खेलकूद प्रतियोगिता आयोजकों को 31 हजार रुपए



इसके अतिरिक्त, स्कूल में इंडोर स्टेडियम स्थापित करने के विकल्प तलाशने की भी घोषणा की गई।


खेल प्रतियोगिता


इस खेलकूद प्रतियोगिता में 17 स्कूलों के 212 लड़के और 186 लड़कियां हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का समापन 3 सितंबर 2025 को होगा। छात्रों ने मार्च पास्ट और सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।


कार्यक्रम में रहे मौजूद


इस अवसर पर उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निशा बलूनी, उप निदेशक गुणवत्ता नियंत्रण बलविंदर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान रेखा मानक, प्रधानाचार्य कांता ठाकुर, एसएमसी प्रधान प्रवीण कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, उप प्रधान देवेंद्र शर्मा, बीडीसी उपाध्यक्ष रामलाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment