डी० पी०रावत।
20 अगस्त,आनी।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत आनी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में एकमात्र कार्यालय "अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति विकास निगम का क्षेत्रीय कार्यालय आनी " को हाल में ही ज़िला कार्यालय कुल्लू में समायोजित(merge) किया है। जो बरसो से तहसील आनी व निरमण्ड और उप तहसील निथर की अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति से संबंधित हजारों की तादाद में जनता को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं का कार्यान्वयन की सेवाएं दे रहा था।
क्या विधायक आनी लोकेंद्र कुमार विधानसभा इस सत्र में इसे पुन: बहाल करने की आवाज़ दमदार तरीके से उठाएंगे?
गौरतलब है कि विधायक भी अनुसूचित जाति से संबंधित हैं।
2011 की जनगणना के अनुसार आनी विधान सभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति की कुल आबादी क़रीब तीस हजार है। वर्तमान यह आबादी बढ़कर लगभग 38 से 40 हज़ार के आसपास पहुंच गई है।
जहां तथाकथित दलित हितैषी सुक्खू सरकार को एक और कार्यालय निरमण्ड में खोलना चाहिए था; वहीं आनी वाला भी बंद कर दिया।
बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवम् सोशल मीडिया प्लेटफार्म के पत्रकारों से स्वयं को अव्वल दर्जे का समझने वाले और उन्हें फ़र्ज़ी घोषित करने वाले
मैन स्ट्रीम मीडिया के निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,स्टीक व लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले आनी/निरमण्ड क्षेत्र के स्वयंभू दिग्गज़ व वरिष्ठ तथाकथित पत्रकारों ने इस बारे एक भी ख़बर नहीं लगाई।
0 Comments