अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
एसएसपी (SSP) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल (IPS) हरिद्वार पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित क्रम में "ANTF व कोतवाली नगर पुलिस" ANTF व कोतवाली नगर के संयुक्त ऑपरेशन से चरस तस्करी करते दबोचा नशा तस्कर, 1.28 Kg चरस बरामद।
"ANTF व कोतवाली नगर पुलिस" द्वारा दबोचे गए आरोपित का नाम पता :-
सुखदेव पुत्र वीरेन्द्र निवासी निजमुला पो० गाडी थाना गोपेश्वर जिला चमोली उम्र 35 वर्ष।
हरिद्वार "रानीपुर पुलिस" रानीपुर पुलिस ने 5.47 ग्राम स्मैक व बेचकर कमाए गए 600 रुपये के साथ, तस्कर दबोचा।
हरिद्वार "रानीपुर पुलिस" द्वारा दबोचे गए आरोपित का नाम पता :-
आशीष कुमार पुत्र ओमपाल सिंह स्थाई निवासी ग्राम मोउदीनपुर थाना चाँदपुर जनपद विजनौर उ.प्र. हाल निवासी प्रीति बिहार कॉलोनी सिडकुल हरिद्वार।
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि वह नशे की तस्करी से जुड़ी सभी जानकारियों की तह तक जाएगी।
0 Comments