Breaking News

10/recent/ticker-posts

शनिवार को पूरे देश के साथ चित्तरंजन और जामताडा के जिले भर में रही रक्षाबंधन की धूम

 


(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)

भाई-बहन के मधुर संबंध को और भी मजबूत करने के लिए शनिवार का दिन विशेष रूप से पूरे देश में रक्षाबंधन के रूप में मनाये जाने की परंपरा चली आ रही है।

इसी के तहत आज शनिवार को चित्तरंजन और जामताडा के जिले भर में रक्षाबंधन की धूम रही।


यों तो चित्तरंजन रेलनगरी में इसकी छुट्टी नहीं थी।मगर,झारखंड के मिहिजाम समेत समस्त झारखंड राज्य में इसकी छुट्टी रही।


एक तरफ जहां चित्तरंजन रेल नगरी में अपनी बहन के घर जा कर भाईयों ने अपनी कलाई पर राखी बंधवाई वही झारखंड के मिहिजाम समेत समस्त झारखंड राज्य में कुछ अलग हट कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। खासकर मिहिजाम हटिया में आरएसएस के लोगों ने राहगीरों के कलाई पर भी राखी बंधी और बंधवाई। दरअसल,इसके पीछे मैं तुम्हारी रक्षा करूँगा तुम मेरी रक्षा करो वाली भावना के साथ यह पवित्र त्यौहार हर साल की तरह इस साल भी मनाया गया।


जिन बहनों ने अपने भाई के साथ-साथ आस-पास के भाई समान लोगों को भी इसी पवित्र भावना के साथ राखी बाँधी। अहले सुबह से लेकर दोपहर एक बीस बजे तक ही शुभ मुहूर्त था राखी बाँधने का।मगर,इसके बाद भी लोगों को राखी बाँधते देखा गया।


Post a Comment

0 Comments