डी० पी० रावत।
30 अगस्त,आनी।
पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में शनिवार को मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया। कार्यकारी प्रधानाचार्य श्यामानंद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 300 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया।
बैठक का शुभारंभ एसएमसी सचिव गोविंद ठाकुर ने सभी अभिभावकों के स्वागत और चर्चा के एजेंडे की रूपरेखा प्रस्तुत करके किया।
इस मौके पर शिक्षक वेद ठाकुर ने अपार आईडी (APAR ID) से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और सभी अभिभावकों से अपार से जुड़ने की सहमति प्रदान करने का आग्रह किया। वहीं प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने वीएसके के अंतर्गत अभ्यास हिमाचल के लिए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की नामांकन प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया। मौके पर ही अधिकतर अभिभावकों का पंजीकरण भी किया गया।
ग्राम पंचायत प्रकोष्ठ आनी के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कायस्थ ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की और इसे देश की श्रेष्ठ 644 पीएम श्री सूची में शामिल होने पर पूरे स्टाफ और अभिभावकों को बधाई दी।
बैठक के दौरान विद्यार्थियों को आगामी माह में फील्ड विजिट पर ले जाने का भी निर्णय लिया गया।
अंतिम सत्र में विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के रिक्त पद को भरने के लिए चुनाव आयोजित हुआ, जिसमें खेम चंद ठाकुर निर्वाचित अध्यक्ष बने। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के विकास में हर स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
0 Comments