डी० पी० रावत।
आनी, 20 अगस्त 2025।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के उप मण्डल आनी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में बुधवार को बड़े उत्साह के साथ वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम में एनएसएस, एनसीसी और यूथ एंड इको क्लब के स्वयंसेवकों ने विशेष भूमिका निभाई।
वन विभाग की ओर से वनरक्षक पटारना वीट च्वाई रेंज दयानंद शर्मा, चौकीदार बालक राम, वन मित्र भुवनेश्वर कुमार और नूर चंद उपस्थित रहे। वहीं विद्यालय की ओर से प्रभारी युवराज ठाकुर, एनसीसी एएनओ राजेश कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कुमारी प्रियंका और यूथ एंड इको क्लब प्रभारी पूजा ने कार्यक्रम की अगुवाई की।
इसके अतिरिक्त यशपाल कटोच,यशवंत ठाकुर, विशन ठाकुर, कुमारी यशोदा और कुमारी शीला भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
वन महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने बाईगाड़ क्षेत्र में लगभग 150 पौधों का रोपण किया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरियाली बढ़ाने और समाज में वनस्पति संवर्धन के प्रति जागरूकता लाना था।
विद्यालय के हेड बॉय लकी आनंद ने कार्यक्रम की जानकारी दी और विद्यार्थियों को प्रकृति संरक्षण के महत्व से अवगत कराया।
0 Comments