अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

राजस्थान में दलित छात्र द्वारा सामान्य वर्ग से संबंधित शिक्षक के मटके से पानी पीने पर उसकी हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन।

 यह वीडियो उन लोगों को जरूर देखना चाहिए जो लोग दावा करते हैं कि 

✓भारत में जाति आधारित शोषण,अत्याचार,अस्पृश्यता, भेदभाव सब खत्म हो गए हैं..... 

✓  क्या भारत में आज समाज - वर्ग हीन,जाति रहित, और सम भाव, समरसता पूर्ण हो गया है; जहां सभी का रोटी - बेटी का संबंध कायम हो गया है............ ? 

जो कि देश की एकता, अखण्डता और संप्रूभता के लिए अनिवार्य है। संविधान निर्माताओं का यही सपना था। 

विचारणीय है - वर्तमान भारत किस दिशा में अग्रसर है?

✓ अब  राजनैतिक और सरकारी सेवा तथा स्कूल/ कॉलेज में प्रवेश में आरक्षण खत्म कर देना चाहिए क्योंकि अब समानता आ गई है....

✓ अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 (The prevention of atrocities against SC/ST Act.1989) को खत्म करने की जो दलीलें देते हैं....

विचारणीय:-

स्वतंत्रता के 75 सालों बाद दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के लिए आज़ादी का क्या मतलब है?

बुद्धिजीवी व समाजसेवी इस विषय पर जरूर कमेंट करें।


Post a Comment