अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

निरमण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत बखन में पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया गया पौधा रोपण।

निरमण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत बखन 15/20 में त्रिदेव युवक मण्डल बखन, महिला मण्डल बखन, महिला मण्डल किमचा बखन, महिला मण्डल एज़र, थ्रवा, दुगामतला, महिला मंडल चिल्लागे, आज़ाद मण्डल युवक मण्डल चिल्लागे व स्वयं सहायता समूहों की सभी सदस्यों ने पंचायत क्षेत्र के तहत आने वाली खाली पड़ी भूमि पर प्रधान  मिथलेश कौशल की अगुवाई मे पौधा रोपण किया गया।


उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी पंचायत वासियों को पौधे रोपण का महत्व समझाया और सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित किया ।
साथ ही इस मौके पर भारत सरकार दवारा आयोजित कार्यक्रम हर घर तिरंगा हेतु कमेटी का गठन किया गया।  जिसमें पंचायत के सभी प्रतिनिधियों, कर्मचारियों , आंगन बाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स, महिला मण्डलों, युवा मण्डलों ने भाग लिया।

Post a Comment