अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

संतोष कुमार बने ग्राम पंचायत मुहान के प्रधान।

विकासखण्ड आनी के ग्राम पंचायत मुहान में प्रधान पद के लिए 10अगस्त को हुए उपचुनाव में 5 उम्मीदवार ने अपना भाग्य आजमाया। जिसमें संतोष कुमार ग्राम पंचायत मुहान के प्रधान पद पर विजयी घोषित किए गए।  
ग्राम पंचायत मुहान में संतोष कुमार को 454 मत मिले जबकि उनके निकततम प्रतिद्वंद्वी पिंकू ने 429 मत प्राप्त किए। 25 मतों से संतोष कुमार ग्राम प्रधान पद पर विजयी घोषित हुए। जबकि अन्य 3 उम्मीदवारों में से बाल कृष्ण को 237,कृष्ण चंद को 8,उगम राम को 4 मत प्राप्त हुए।

Post a Comment