अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

एचआरटीसी की बस चोरी का मामला, ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर चौकीदार सस्पेंड।

हिमाचल पथ परिवहन निगम के रोहड़ू डिपो की बस बीती रात को न्यू बस स्टैंड रोहड़ू से चोरी हो गई। परिवहन निगम रोहड़ू के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन निगम की बस (एचपी10-6420) रात को बस स्टैंड पर खड़ी थी तथा सुबह 9 बजे चालक ने बस को लेकर चिड़गांव जाना था। लेकिन जब चालक मौके पर पहुंचा तो बस वहां नहीं थी।चालक ने इसकी सूचना अड्डा प्रभारी व क्षेत्रीय प्रबंधक को दी। परिवहन निगम के कर्मचारियों ने बस को इधर-उधर तलाश करने की काफी कोशिश की, लेकिन बस का कोई सुराग नहीं मिल पाया , जिसके बाद परिवहन निगम ने बस चोरी की शिकायत रोहड़ू पुलिस थाना में दर्ज करवाई।

आरएम अनिल शर्मा ने बताया कि परिवहन निगम द्वारा लापरवाही बरतने के आरोप में न्यू बस स्टैंड में रात्रि ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को सस्पैंड किया गया है। वहीं दूसरी तरफ एसएचओ रोहड़ू प्रवीण राणा ने बताया कि परिवहन निगम की ओर से बस चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चोरी हुई बस को छैला के पास से बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने बस चोरी के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है तथा उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment