अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

निरमण्ड में सतसंग सुनने गई 16 वर्षीय युवती नहीं लौटी घर, परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत।

 जिला कुल्लू के निरमण्ड में सतसंग सुनने गई नाबालिग युवती लौटकर घर नहीं आई है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस थाना निरमण्ड में दर्ज करवाई है।

पुलिस के अनुसार आनी के एक परिवार जो वर्तमान में नित्थर क्षेत्र में रहता है ने पुलिस थाना निरमण्ड में शिकायत दी है कि उनकी 16 वर्षीय बेटी सतसंग कार्यक्रम को सुनने के लिए घर से गई थी। लेकिन लौटकर घर नहीं आई है।

परिजनों ने बेटी को अपने रिश्तेदारों, के यहां अपने स्तर पर तलाशा लेकिन जब उसका कहीं कोई पता नहीं चला तो उसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस थाना निरमण्ड में बेटी के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। परिजनों ने पुलिस से मदद मांगते हुए बेटी को खोजने की गुहार लगाई है। उधर, पुलिस ने पिता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment