अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

जिला कुल्लू भाजपा के मुख्य प्रवक्ता दिल सुख ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल को पूरी तरह निराशाजनक करार दिया है।

 जिला कुल्लू भाजपा के मुख्य प्रवक्ता दिल सुख ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल को पूरी तरह निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने रामपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस ने झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता हासिल की, लेकिन अब जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।



उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर होता, तो जय राम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार दोबारा सत्ता में आती। कांग्रेस ने छलावा कर जीत हासिल की और आज स्थिति यह है कि प्रदेश पर 35,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज चढ़ चुका है। विकास पूरी तरह शून्य हो गया है।


दिल सुख ठाकुर ने आरोप लगाया कि


1050 संस्थाएं बंद कर दी गई हैं


सड़कों, बिजली, पेयजल योजनाओं की हालत दयनीय


डॉक्टरों व शिक्षकों के पद खाली


राशन महंगा, सीमेंट-बजरी के दाम आसमान पर


बस किराए में 15% वृद्धि, कौशल विकास भत्ता बंद


दूध उत्पादकों को कम रेट, बिजली-पानी के बिल महंगे


टैक्स और चार्ज का बोझ बढ़ा


उन्होंने कहा कि 103 स्कूल बंद करना, 34 जमा दो स्कूलों को हाई स्कूल और 39 हाई स्कूलों को मिडिल स्कूल बनाना सरकार की जनविरोधी नीतियों का उदाहरण है, जिससे छात्रों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।


मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, हिमकेयर, गृहिणी सुविधा योजना और शगुन योजना को बंद करने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह जनता के साथ अन्याय है।



इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी गुरदास जोशी और भाजपा मंडल निरमंड के सदस्य गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे।

Post a Comment