रिकांगपिओ
जिला किन्नौर के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड, आरटीए बिलासपुर द्वारा सुरक्षा जवानों (सिक्योरिटी गार्ड) के 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए जिला रोजगार कार्यालय किन्नौर की ओर से 1 से 3 जुलाई 2025 तक अलग-अलग तिथियों पर कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 1 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय रिकांगपिओ, 2 जुलाई को उप-रोजगार कार्यालय भावानगर (निचार) तथा 3 जुलाई को उप-रोजगार कार्यालय पूह में प्रातः 11:00 बजे साक्षात्कार के लिए पहुंच सकते हैं।
यह हैं आवश्यक योग्यता और मानदंड
🔸 शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास
🔸 आयु सीमा: 19 से 40 वर्ष
🔸 लंबाई: कम से कम 168 सेंटीमीटर
🔸 वजन: 54 किलोग्राम से अधिक
🔸 वेतनमान: ₹17,500 से ₹22,000 प्रतिमाह
अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के समय सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल व छायाप्रति, साथ ही बायोडाटा (रिज्यूमे) साथ लाना अनिवार्य होगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
☎️ 01786-222291
0 Comments