Breaking News

10/recent/ticker-posts

श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी द्वारा निरमण्ड के रेमू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर किया योग शिविर का आयोजन।



निरमंड, 21 जून – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी द्वारा निरमण्ड विकासखण्ड के रेमू गांव में "मेरा युवा भारत" अभियान के तहत एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों—युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंडलों और एकल अभियान आंचल रामपुर की सक्रिय भागीदारी के साथ सम्पन्न हुआ।



योग शिविर के संयोजक  ताराचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा यह दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। शिविर में ग्राम पंचायत भालसी के प्रधान अमर ,रजत मुख्य अतिथि तथा  रविकांत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।



अपने संबोधन में प्रधान अमर रजत ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन सामाजिक जागरूकता और शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।



मुख्य वक्ता रविकांत ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत 2015 में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हुई थी, और तभी से हर वर्ष 21 जून को विश्वभर में यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है जो व्यक्ति को स्वस्थ, शांत और संतुलित बनाती है।


शिविर में श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी की उपाध्यक्ष हेमंत पोनल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों, प्रतिभागियों एवं विशेष रूप से उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया।


कार्यक्रम में सोसायटी अध्यक्ष एरिक कायथ, सचिव जोगिंदर ठाकुर, उपाध्यक्ष  दीपू नेगी तथा संस्थापक सदस्य  चंद्रेश ठाकुर की विशेष उपस्थिति रही। सोसायटी ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर समाज के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।

Post a Comment

0 Comments