अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

अगर कांग्रेस ने पोलियो की दवाई ना पिलाई होती तो भाजपाई अपाहिज़ होते :- एन के पंडित

West Bengal News,





मण्डी सदर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ने आज मण्डी में जारी मीडिया को दिए व्यान में कहा कि अगर कांग्रेस ने पोलियो की खुराक ना पिलाई होती तो सारे भाजपाई आज अपाहिज़ होते ।

उन्होंने भाजपा के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा की जो मोदी सरकार खुद के चलाये हुए दो हज़ार के नोट को भी ना चला सकी वो क्या देश चलाएगी ।एन के पंडित ने मण्डी में पत्रकारों से बात करते हुए देश की मोदी सरकार पर हमला करते हुए खूब शब्दबाण चलाये और देश के प्रधानमंत्री मोदी से मीडिया के माध्यम से कई तरह के सवाल उठाये है क्या ये सच नहीं है की देश महंगाई से जूझ रहा है महंगाई रोकने पर देश के प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों है, बेरोजगारी पर चुप क्यों है 2 करोड़ लोगों को हर साल मोदी ने जो वायदा किया था उस पर भी एन के पंडित ने कई तरह के सवाल उठाये है 100 स्मार्ट सिटी का क्या हुआ, क्या गंगा साफ़ हो गयी, क्या काला धन आ गया मोदी ने देश की जनता से झूठ क्यों बोला फिर की सबके बैंक खाते में 15 लाख आएंगे ।

मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व में प्रवक्ता रहे एन के पंडित ने आज मोदी पर एक बड़ा राजनीतिक हमला किया है की बीजेपी हमेशा देश की जनता को झूठ बोलकर गुमराह करती है ।

एन के पंडित ने महंगाई बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया है जिसमे बीजेपी की मोदी सरकार पूरी तरह बिफल रही है एन के पंडित मोदी को सलाह दी है की अगर देश नहीं चलता मोदी से तो तुरंत मोदी को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए ।

 

Post a Comment