अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कॉमरेड मिहिर दे की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन

West Bengal News,Chitranjan News,Jamalpur News,


 

पारो शैवलिनी की रिपोर्ट 

आगामी दस जून 2025 की सुबह दस बजे से स्थानीय एरिया-4 सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। तदोपरान्त,एरिया-4 के ही मिहिर उद्यान में शाम 5 बजे से एक सभा का आयोजन सीटू समर्थित चिरेका लेबर यूनियन की तरफ से आयोजित होगा।

 जिसमें चिरेका लेबर यूनियन के अध्यक्ष आर एस चौहान के साथ सचिव राजीव गुप्ता आदि विशेष रूप से उपस्थित रह कर कॉमरेड मिहिर दे की याद में मिहिर उद्यान में स्थापित शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद करेंगे।मौके पर निर्मल मुखर्जी,प्रदीप बनर्जी,स्वदेश भट्टाचार्जी,पारो शैवलिनी,विराज गांगुली, सुभाषचन्द्र बसु आदि के उपस्थित होने की संभावना है।


Post a Comment