Breaking News

10/recent/ticker-posts

कॉमरेड मिहिर दे की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन


 

पारो शैवलिनी की रिपोर्ट 

आगामी दस जून 2025 की सुबह दस बजे से स्थानीय एरिया-4 सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। तदोपरान्त,एरिया-4 के ही मिहिर उद्यान में शाम 5 बजे से एक सभा का आयोजन सीटू समर्थित चिरेका लेबर यूनियन की तरफ से आयोजित होगा।

 जिसमें चिरेका लेबर यूनियन के अध्यक्ष आर एस चौहान के साथ सचिव राजीव गुप्ता आदि विशेष रूप से उपस्थित रह कर कॉमरेड मिहिर दे की याद में मिहिर उद्यान में स्थापित शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद करेंगे।मौके पर निर्मल मुखर्जी,प्रदीप बनर्जी,स्वदेश भट्टाचार्जी,पारो शैवलिनी,विराज गांगुली, सुभाषचन्द्र बसु आदि के उपस्थित होने की संभावना है।


Post a Comment

0 Comments