अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कोठी स्कूल में लक्की आनन्द हैड बॉय और स्नेहा पंटाल हैड गर्ल चयनित, प्रिंसिपल ने दिलाई शपथ।

Anni News,Nirmand News,Rampur Bushaihar,


 

डी० पी० रावत।

आनी,7 जून।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के उप मण्डल आनी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठी में 31 मई को शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए हैड बॉय और हैड गर्ल के चयन के लिए चुनाव कराए गए। छात्र वर्ग में लक्की आनन्द ने हैड बॉय पद पर बारह मतों से जीत दर्ज़ की और जबकि छात्रा वर्ग में स्नेहा पंटाल हैड गर्ल चयनित हुई। 


विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य युव राज ठाकुर ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शपथ ग्रहण समारोह में उक्त नव निर्वाचित उम्मीदवारों को पद की शपथ दिलाई गई।

उसके बाद टीवी स्क्रीन पर छात्रों को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए दिखाया गया। इस कार्यक्रम नारा लेखन,प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

अन्त में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया और कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागियों को हलवा बांटा गया।

Post a Comment