अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कर्मचारी संगठन की आगामी बैठक सात जून को निर्धारित:-एल डी चौहान ।

Himachal Pradesh News, Limited Direct Recruitment Employees Association Himachal Pradesh,Kullu News,


डी० पी० रावत,ऑनलाइन डैस्क।

हिमाचल प्रदेश सीमित प्रत्यक्ष भर्ती (Limited Direct Recruitment) कर्मचारी संगठन कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक एक जून को शिमला में आयोजित की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन एल.डी चौहान द्वारा की गई उन्होंने कहा हम कर्मचारियों के हित में हमेशा लड़ाई लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। उन्होंने विशेष तौर से हिमाचल प्रदेश के सभी पात्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में इस बैठक में भाग लेने का आग्रह किया है।

संगठन के अध्यक्ष सूरज शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि एलडीआर 20% कोटे के माध्यम से लगभग 170 पोस्ट भरी जानी हैं। संगठन ने इस निर्णय के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार और राज्य चयन आयोग हमीरपुर का आभार व्यक्त किया है।


बैठक का उद्देश्य कर्मचारियों के हितों की रक्षा और पदोन्नति के अवसरों पर चर्चा करना है। राज्य प्रैस महासचिव शशि शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक सात जून को da।s बजे प्रातः नजदीकी डीसी ऑफिस भवन बिलासपुर में होगी।


हिमाचल प्रदेश के सभी पात्र कर्मचारियों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस बैठक में उपस्थित हों और अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट हों।


बैठक में एलडी चौहान सहित अध्यक्ष सूरज शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव अतुल, कोषाधक्ष सौरभ, संयुक्त सचिव रमेश, रोहित उपाध्यक्ष अजय, विनीता, डिंपल , प्रैस महासचिव शशि शर्मा, चेतन, अनुपम, ओमप्रकाश, मदन इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहें।


Post a Comment