Breaking News

10/recent/ticker-posts

मिहिजाम में सड़क से लेकर नगर परिषद तक फैला हुआ है लूट का साम्राज्य

 


मिहिजाम में सड़क से लेकर नगर परिषद तक फैला हुआ है लूट का साम्राज्य

* समाज सेविका आरती सिन्हा परिषद से लेकर  डीसी तक लगा चुकी है गुहार



(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) झारखंड के जामताडा जिला अन्तर्गत मिहिजाम के राजवाडी एरिया में जहाँ  गन्दगी से लोग परेशान हैं वहीँ साल भर से इस एरिया में लगे हाई मास्क लाइट लगा तो दिया गया है।मगर,इसमें  आज भी बिजली प्रवाहित नहीँ किया गया है।



उपर्युक्त समस्याओं को लेकर मिहिजाम की समाज सेविका सह लीगल राइट्स एण्ड  सोशल डेवलपमेंट फाउण्डेशन की सचिव आरती सिन्हा ने मिहिजाम नगर परिषद के खिलाफ हाई वोल्टेज कार्रवाई करते हुए जिला के उपायुक्त रवि आनंद से इसकी शिकायत की है।
उपायुक्त रवि आनंद ने अतिशीघ्र इसे दूर करा दिये जाने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

0 Comments