अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मिहीजाम में पहली बार मनाई गई संत कबीर दास की जन्म जयन्ती

Mihijam News,Jharkhand News,Jamalpur News,Bihar news,West Bengal News,Chitranjan News,


 

* दीपक देव ने कहा बहुत खुश हैं मिहिजाम के कबीर पंथी

* काजू शर्मा ने कहा तीन हजार से भी अधिक कबीर भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण 

(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)

झारखंड के जामताडा जिला अन्तर्गत मिहिजाम में बुधवार को संत कबीर दास जी की जन्म जयंती मनाई गई। मिहिजाम के केआर फाउण्डेशन की तरफ से आयोजित इस भव्य आयोजन में संस्था के संस्थापक दीपक देव ने कहा, कबीर दास जी के बारे में कुछ भी कहना छोटी बात बड़ा मुंह वाली कहावत होगी। मिहिजाम के अति लोकप्रिय समाजसेवी काजू शर्मा ने कहा तीन हजार से भी अधिक कबीर भक्तों ने यहाँ आकर खिचड़ी भोग का प्रसाद ग्रहण किये।


मौके पर दीपक देव,काजू शर्मा,आरती कुमारी,के के चौबे,मनीष कुमार के सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाया जा सका जो प्रशंसनीय है।


Post a Comment