अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

छात्रों के बेहतरीन रिजल्ट से स्कूल भी गौरवान्वित हुआ है : प्रिन्सिपल मौसमी

West Bengal News,Chitranjan News,Jamalpur News

 


(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधीन कोलकाता के रूबी पब्लिक स्कूल की प्रचार्या मौसमी महापात्रा ने फोनिक मैसेज के माध्यम से पत्रकार को जानकारी देते हुए बताया,इस वर्ष 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा परिणाम में स्कूल के बेहतरीन रिजल्ट से स्कूली बच्चों को माता-पिता के साथ स्कूल का नाम भी रौशन हुआ है। 10 वीं में लगभग 86 प्रतिशत से भी अधिक अंकों से बाजी मारने वाली रौशन पति स्कूल टापर बनी जबकि द्वितीय स्थान पर सोहन सिकदर,हिया चक्रवर्ती,विहान पासवान,दिलप्रीत कौर शीर्ष पर रहे।विज्ञान निकाय में जुही घोष,ह्युमैनिटिज स्ट्रीम में दर्शनी हलदर ने 95 प्रतिशत से भी अधिक अंक लाकर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है।उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की है।

Post a Comment