Breaking News

10/recent/ticker-posts

एचसीएल की जमीन पर लग सकता एसएसबी का स्थायी कैंप : डिप्टी कमांडेन्ट आरके कुजुर

 


पारो शैवलिनी की रिपोर्ट

एचसीएल यानि हिन्दुस्तान केबल्स की जमीन पर एसएसबी का स्थायी कैंप लगाने की तैयारी में शुरू कर दी गई है। बीते दिन 63 बटालियन के डिप्टी कमांडेन्ट आरके कुजुर ने अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ रूपनारायणपुर के केबल्स परिसर का मुआयना किया। पुरी टीम ने एचसीएल कारखाना,कॉलोनी,बैरक,स्कूल भवन,तालाब,श्रमिक मंच तथा अजय नदी किनारे तक का गंभीरतापूर्वक निरीक्षण किया।तदोपरान्त,केबल्स के प्रभारी अधिकारी आर एन ओझा  के साथ बैठक की। बैठक के दौरान केबल्स की जमीन,संरचनाए,कब्जा वाले एरिया,जलाशय तथा अन्य कई बुनियादी ढांचे की विस्तृत जानकारी हासिल की। पूरी जानकारी को बाद में इलेक्ट्रॉनिक व मुद्रित रूप से एसएसबी के हवाले किया गया। 

बताया जाता है,इस मामले में उद्योग मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय के साथ लगातार बातचीत का सिलसिला जारी है।जानकारी यह भी दी गई कि सीआरपीएफ को सबसे बड़ा हिस्सा मिल सकता है।

इधर,एचसीएल पुनर्वास समिति के नेत सुभाष महाजन ने बताया कि इस पहल से आशा की एक किरण तो जागी है।मगर,डर इस बात का सता रहा है कि कहीं ये केवल चुनावी मुद्दा बन कर ना रह जाए।

Post a Comment

0 Comments