अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कोहिला के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के बारे में एसडीएम आनी के माध्यम से पीडब्ल्यूडी मंत्री को भेजा ज्ञापन,कहा प्रशासन नहीं है गम्भीर।

Anni News,Nirmand News,Rampur Bushaihar News,


डी पी रावत 

आनी,2 जून।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत के तहत कोहला, नागौट, परकौट,जटेहड़ आदि गांवों के लोगों ने पदम प्रभाकर की अगुआई में एसडीएम आनी  के माध्यम से  लोकनिर्माण मंत्री को ज्ञापन सौंपा। 

पदम प्रभाकर ने बताया कि  बरजैईधार से थुआ वाया प्रकौट  सडक निर्माण में लेटलतीफी के कारण पिछले पांच सालों से लोक निर्माण विभाग और खंड विकास अधिकारी को सौंप रहे मांग प्रत्र। उन्होंने बताया कि प्रशासन नही है इस सड़क निर्माण को लेकर गंम्भीर नहीं है। उन्होंने  बीडीओ आनी से सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और तालमेल से काम करने का अनुरोध किया है।

 उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सभी औपचारिकताओं को पूरा किया है। उन्होंने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

उन्होंने बताया है कि यदि एक सप्ताह तक सरकार और प्रशासन ने इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं की तो ग्रामीण क्रमिक अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे।

Post a Comment