Breaking News

10/recent/ticker-posts

हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला: जल रक्षकों, पंप ऑपरेटरों और पैरा वर्कर्स का मानदेय बढ़ा, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा नया आदेश

 


डी० पी० रावत, ऑनलाइन डैस्क।

 23 जून 2025 | अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने जल शक्ति विभाग में कार्यरत जल रक्षक, पैरा फिटर्स, पंप ऑपरेटर और पैरा मल्टीपर्पज वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह फैसला इन कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों के बाद लिया गया है, जिससे अब उन्हें हर महीने अधिक वेतन मिलेगा।


जल शक्ति विभाग की ओर से जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार, यह बढ़ा हुआ मानदेय 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा। सरकार ने इस निर्णय को स्वीकृति प्रदान कर दी है और सभी संबंधित अधिकारियों को इस आदेश पर अमल करने के निर्देश दे दिए गए हैं।


बढ़े हुए मानदेय का विवरण इस प्रकार है:


क्रम संख्या श्रेणी वर्तमान मानदेय (प्रति माह) संशोधित मानदेय (01.04.2025 से)


1 जल रक्षक (Water Guards) ₹5,300/- ₹5,600/-

2 पैरा पंप ऑपरेटर ₹5,300/- ₹5,600/-

3 पैरा मल्टीपर्पज वर्कर्स ₹5,300/- ₹5,600/-

4 पैरा फिटर्स ₹6,300/- ₹6,600/-



इस आदेश को जल शक्ति विभाग के संयुक्त सचिव महिपाल वर्मा द्वारा जारी किया गया है। पत्र में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी औपचारिकताएं पूरी कर इस निर्णय को लागू करें।


क्या बोले अधिकारी:

संयुक्त सचिव महिपाल वर्मा ने बताया कि यह निर्णय कर्मचारियों के हित में लिया गया है और इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। विभाग भविष्य में भी कर्मचारियों की भलाई के लिए ऐसे निर्णय लेत रहेगा।


कर्मचारियों में खुशी की लहर:

मानदेय में हुई इस बढ़ोतरी से जल शक्ति विभाग के हजारों कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कर्मचारियों ने सरकार का आभार जताया और इसे एक स्वागत योग्य कदम बताया।




Post a Comment

0 Comments