Breaking News

10/recent/ticker-posts

सरकारी काम के लिये फार्म भरने वाले बच्चों से दो सौ तक वसूल रहे सरकारी डॉक्टर

 


(झारखंड से अनिल शर्मा की रिपोर)

 झारखंड राज्य के जामताडा जिला अन्तर्गत मिहिजाम में नाम नहीं बताने की शर्त पर एक विद्यार्थी ने बताया,इन दिनों जामताडा के व्यवहार न्यायालय में ग्रुप-डी के लिये बहाली निकली हुई है।सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए मात्र 42 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जा रहा है।आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 15 जून बतायी जा रही है।फ़ार्म एक गेजेटेड अधिकारी द्वारा अभिप्रमामित कराना अनिवार्य है।मगर,फार्म पर साइन करने के लिए हर डॉक्टर दो सौ तक मुँह खोलकर माँग रहे हैं, जो मेरे हिसाब से ठीक नहीं है।

Post a Comment

0 Comments